राकेट अगरबत्ती (नागपुर) – एक परिचय
इन्सेंस मीडिया – राकेट अगरबत्ती की शुरुआत कैसे हुई ?
कलीम खान – हम लोग 40-42 वर्ष से अगरबत्ती के बिज़नेस में हैं | 1992 में राकेट अगरबत्ती कंपनी और राकेट ब्रांड की शुरुआत की गई | उससे पहले यह काम “महबूब अगरबत्ती वर्क्स” के नाम से किया जाता था | अगरबत्ती के काम की शुरुआत बहुत ही मुश्किल थी | हमारी मां ने इस काम की नींव रखी और शुरुआत में बहुत मेहनत करके इस काम को आगे बढ़ाया | उन्हीं की मेहनत और आशीर्वाद से आज राकेट ब्रांड इतना सफल है |
इन्सेंस मीडिया – राकेट अभी किन राज्यों में पहुँच पा रहा है ?
कलीम खान – यूँ तो लगभग पूरे देश भर में हम लोगों ने अपनी शुरुआत कर दी है लेकिन महाराष्ट्र, आन्ध्रा, बंगाल, गुजरात, उत्तरप्रदेश, झारखण्ड, बिहार और ओड़िसा में कंपनी की अच्छी पकड़ है |
इन्सेंस मीडिया – राकेट कितने लोगों को रोज़गार दे पा रहा है ?
कलीम खान – अभी लगभग 100 लोग हैं |
इन्सेंस मीडिया – व्यवसाय की सफलता के कोई सूत्र जो आपको अलग बनाता है ?
कलीम खान – पिछले 10 वर्षों से हम, अपने उत्पादों के लिए परफ्यूम खुद ही तैयार कर रहे हैं | यह हमें अपने उत्पाद की क्वालिटी बनाये रखने में बहुत मदद करता है | इसके अलावा मेहनत, साफ़ नीयत और ईश्वर के साथ ने सफलता में अहम् रोल निभाया है |
इन्सेंस मीडिया – अगरबत्ती उद्योग की वर्तमान स्तिथि के बारे में क्या कहना है ?
कलीम खान – अगरबत्ती लेबर आधारित और कम मुनाफे का व्यवसाय है, अगरबत्ती मशीन के आने के बाद लेबर के लिए काम की स्तिथि काफी ख़राब हुई है | कुछ बाहरी या विदेशी लोगों द्वारा अगरबत्ती के धुएं से प्रदूषण के बारे में जो अफवाहें फैलाई जा रहीं हैं वो गलत हैं, मेरी राय में कुछ लोग अपने फायदे के लिए ऐसा कर रहे हैं |
इन्सेंस मीडिया – अगरबत्ती के अलावा किन्ही और उत्पादों में आने का सोचा है ?
कलीम खान – राकेट, अगरबत्ती के अलावा इंडस्ट्रियल परफ्यूम और रोल-ऑन शुरू करने पर विचार कर रहा है |
इन्सेंस मीडिया – भविष्य के लिए और क्या सोचा है तथा ऐसा कुछ प्लान जो आप इन्सेंस मीडिया से शेयर करना चाहें ?
कलीम खान – अगरबत्ती से सम्बंधित एक माल (mall) बनाना चाहते हैं जहाँ अगरबत्ती से सम्बंधित सारे रॉ मटेरियल, परफ्यूम, मशीन, पैकिंग मटेरियल एक जगह पर मिल सकें |
इन्सेंस मीडिया – आपका रोल मॉडल कौन है ?
कलीम खान – हमारी मां |
इन्सेंस मीडिया – इन्सेंस मीडिया के बारे में आपके विचार ?
कलीम खान – इन्सेंस मीडिया से पहले इस तरह का कोई प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं था जहाँ पर सब लोग इकठ्ठे होकर अपने बिज़नेस को बढ़ावा दे सकें | ब्रांडिंग और बिज़नेस प्रमोशन के लिए इन्सेंस मीडिया एक अच्छा प्लेटफार्म हैं |