निशान प्रोडक्ट्स, अहमदाबाद – इन्सेंस मीडिया के साथ एक विशेष इंटरव्यू |
निशान प्रोडक्ट्स के संस्थापक भगवत पटेल (भगत काका)
इन्सेंस मीडिया के दीपक गोयल (बायें), फिल्म निर्माता मेहुल कुमार (मध्य) के साथ निशान प्रोडक्ट्स के संस्थापक राकेश भाई पटेल
23 जुलाई 2018 | निशान प्रोडक्ट्स की स्थापना 1998 में अहमदाबाद में हुई | भगत काका (प्यार से सब भगवत पटेल को इसी नाम से बुलाते हैं) और राकेश भाई पटेल के द्वारा शुरू की गई कंपनी आज गुजरात में अगरबत्ती क्षेत्र की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक है | प्रतीक पटेल और संदीप पटेल के जुड़ने के बाद निशान, और तेजी से अपना काम पूरे देश में बढ़ा रहा है | प्रतीक और संदीप ने अपनी पढाई विदेश से पूरी की और वहीं रहकर काफी समय तक विभिन्न जॉब्स में अनुभव हासिल किया | उन दोनों का यह अनुभव निशान के विस्तार में काफी मदद कर रहा है | इन्सेंस मीडिया से हुई बातचीत में राकेश भाई, प्रतीक भाई और संदीप पटेल ने निशान से जुडी कई जानकारियां साझा की | आइये पढ़ते हैं निशान के बारे में और डिटेल्स मे..
इन्सेंस मीडिया – निशान प्रोडक्ट्स के बारे में और क्या बताना चाहेंगे हमारे पाठकों को ?
निशान प्रोडक्ट्स (राकेश पटेल) – अगरबत्ती उद्योग में, निशान के पिछले 20 वर्ष काफी सकारात्मक रहे हैं | अगरबत्ती रॉ मटेरियल, मशीन, परफ्यूम की सेल्स के अलावा “निशान” गुजरात के सबसे पोपुलर ब्रांड्स में से एक है | निशान के अलावा इस तरह की कंपनी पूरे देश में शायद ही कोई होगी जो रॉ मटेरियल भी बेचती है, परफ्यूम भी बेचती है और अपने तैयार प्रोडक्ट्स अपनी ब्रांड से भी चला रही है | काली अगरबत्ती के अलावा “निशान” मेटालिक और डिज़ाइनर अगरबत्ती भी बना रहा है |
इन्सेंस मीडिया – रॉ मटेरियल बिज़नेस में होने से, ब्रांड के ऊपर कोई फर्क पड़ रहा है ?
निशान प्रोडक्ट्स – नहीं | उल्टे, इसका फायदा मिल रहा है, रॉ मटेरियल सप्लायर होने के कारण, क्वालिटी और कीमत दोनों पर नियंत्रण करने में सहायता मिलती है जिससे कम कीमत में अच्छे प्रोडक्ट बनाने में मदद मिल रही है |
इन्सेंस मीडिया – आज अगरबत्ती उद्योग किस तरह की मुश्किलों का सामना कर रहा है ?
निशान अगरबत्ती के प्रतीक पटेल
निशान प्रोडक्ट्स (प्रतीक पटेल) – एरोमेटिक केमिकल की बढती कीमतें और उपलब्धता सभी के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है | इससे मुनाफे में कमी आयी है | वियतनाम से आने वाली कच्ची अगरबत्ती दूसरी बड़ी समस्या है | छोटे उद्योगों को बचाने के लिए वियतनाम से आने वाली कच्ची बत्ती पर आयात शुल्क बढ़ना चाहिए |
इन्सेंस मीडिया – अभी कितने लोगों को रोज़गार दे पा रहे हैं ?
निशान प्रोडक्ट्स – लगभग 200 लोगों को |
इन्सेंस मीडिया – देश के बाहर “निशान” के प्रोडक्ट्स अभी कहाँ निर्यात हो रहे हैं ?
निशान प्रोडक्ट्स – हमने निर्यात अभी शुरू किया है | अभी 4 देशों में अपने प्रोडक्ट्स भेज रहे हैं |
(संदीप पटेल दायें – मुंबई एक्सपो के दौरान)
इन्सेंस मीडिया – अगरबत्ती का नया काम कैसे शुरू किया जा सकता है और आज के हालात में नया बिज़नेस शुरू करने वाले उद्यमियों के लिए आपकी क्या सलाह है ?
निशान प्रोडक्ट्स (संदीप पटेल) – अगरबत्ती बिज़नेस की वर्तमान दशा को हमें समझना होगा | इस बिज़नेस में रोज़ नए लोग जुड़ रहे हैं और बाहर भी हो रहे हैं | अगरबत्ती कम लागत में शुरू होने वाला FMCG बिज़नेस है | रॉ अगरबत्ती के बिज़नेस में मुनाफा बहुत कम है इसलिए आप अपने तैयार प्रोडक्ट्स का ब्रांड शुरू कर सकते हैं | कम लागत में शुरू होने के कारण प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा है लेकिन स्कोप भी काफी है | अपना ब्रांड शुरू करने के लिए आपको किसी भी तरह की मशीन की भी आवश्यकता नहीं है |
निशान नया बिज़नेस शुरू करना चाह रहे छोटे उद्यमियों के लिए मशीन की ट्रेनिंग समेत जरुरी रॉ मटेरियल और हर संभव सहायता प्रदान करता है |
इन्सेंस मीडिया – अगरबत्ती के बारे में आजकल यह बहुत प्रचारित हो रहा है कि अगरबत्ती का धुआं बहुत नुकसानदायक है और इससे कई बीमारियां हो सकती हैं | आपके हिसाब से इसमें कितनी सच्चाई है ?
निशान प्रोडक्ट्स – यह बिल्कुल निरर्थक बात है | अगरबत्ती के धुंए से ऐसा कुछ नहीं होता है |
इन्सेंस मीडिया – इन्सेंस मीडिया द्वारा आयोजित सभी एक्सपो और कांफ्रेंस में आपने अभी तक हिस्सा लिया है और हमारी पत्रिका के भी नियमित एडवरटाइजर रहे हैं | कैसा अनुभव रहा है इन्सेंस मीडिया के साथ आपका ?
निशान प्रोडक्ट्स – इन्सेंस मीडिया के साथ हमारे अनुभव बहुत ही अच्छे रहे हैं | चाहे वो प्रिंट माध्यम हो या एक्सपो में हिस्सा लेना, दोनों से ही अच्छा रिस्पांस मिला है | एक्सपो में भाग लेने से बहुत अच्छी ब्रांडिंग हो पाई है और साथ ही हर बार नए कस्टमर्स जुड़े हैं |
इन्सेंस मीडिया – निशान को लेकर भविष्य की क्या योजना है ?
निशान प्रोडक्ट्स – निशान ब्रांड को लेकर हम बहुत सकारात्मक हैं और जल्द ही देश की टॉप अगरबत्ती कंपनियों में शुमार होने के लिए प्रयासरत हैं|