उत्तराखंड में एरोमा (सुगंध पौध) पर आधारित उद्योग लगाना अब आसान होगा। ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में 30 एकड़ भूमि पर प्रदेश का पहला एरोमा पार्क स्थापित किया जा रहा है।
इस पार्क में एरोमा इंडस्ट्री लगाने पर सरकार की ओर से भूमि क्रय व लीज डीड की स्टांप ड्यूटी और कच्चे माल पर मंडी शुल्क में पांच साल तक शत प्रतिशत छूट दी जाएगी। मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दे दी।
इसके साथ ही उत्पादन शुरू होने के बाद कच्चे माल पर पांच साल तक मंडी शुल्क व एसजीएसटी में छूट मिलेगी। बैंक ऋण पर छह प्रतिशत की दर से अधिकतम चार लाख प्रति वर्ष ब्याज अनुदान दिया जाएगा।