/Ocean’s Deep Printer Ahmedabad

Ocean’s Deep Printer Ahmedabad

अगरबत्ती बॉक्स प्रिंटिंग में देश की अग्रणी कंपनी – ओशंस डीप प्रिंटर्स

ओशंस डीप प्रिंटर्स के श्रीपाल पटेल

जून 29, 2018 | अहमदाबाद स्थित ओशंस डीप प्रिंटर्स, अगरबत्ती उद्योग के लिए प्रिंटिंग, डिजाइनिंग और पैकेजिंग के क्षेत्र में काम करने वाली देश की एक अग्रणी कंपनी है | वैसे तो इनकी दूसरी फर्म, “ऑनेस्ट प्रिंटरी” 1932 से ही प्रिंटिंग का काम कर रही है, लेकिन “ओशंस डीप प्रिंटर्स” की स्थापना “श्रीपाल भाई पटेल” ने 1995 में की थी |

2015 में जब इन्सेंस मीडिया ने अगरबत्ती उद्योग के लिए एक पत्रिका शुरू करना चाहा, तब इन्सेंस मीडिया के एडिटर दीपक गोयल ने अहमदाबाद जाकर इस उद्योग से जुड़े हुए लोगों से मिलना शुरू किया और जिस कंपनी ने इन्सेंस मीडिया पत्रिका में अपना पहला विश्वास दिखाया वह कोई और नहीं, ओशंस डीप प्रिंटर्स ही थी | इस तरह से कह सकते हैं कि ओशंस डीप प्रिंटर्स, इन्सेंस मीडिया के पहले एडवरटाइजर हैं |

हाल ही में कंपनी ने अपने ग्राहकों को प्रिंटिंग की उच्चतम क्वालिटी देने के लिए इजराइल से “SCODIX” मशीन आयात की है | इसी क्रम में श्रीपाल भाई पटेल और उनके बेटे वृन्द पटेल से इन्सेंस मीडिया ने खास मुलाकात की और ओशंस डीप प्रिंटर्स द्वारा उपयोग की जा रही नवीनतम तकनीकों और कंपनी के बारे में जाना | आइये पढ़ते है इस मुलाकात के बारे में और विस्तार से..

इन्सेंस मीडिया : प्रिंटिंग उद्योग में आपकी शुरुआत कैसी रही और शुरू में किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा ? तब से लेकर अब तक क्या बदलाव देख रहे हैं आप ?

श्रीपाल भाई पटेल : एक आम बिज़नेस की तरह, ओशंस डीप प्रिंटर्स की शुरुआत भी मैंने अकेले ही की और थोड़ी मुश्किलें भी आयीं | अगरबत्ती बॉक्स बनाने के बाद उनकी डिलीवरी का काम भी मैं अपने स्कूटर पर खुद ही करता था | लेकिन आज खुशी इस बात की है की हम लगभग 100 लोगों को सीधे तौर पर रोज़गार दे पा रहे हैं और देश भर में प्रिंटिंग और पैकेजिंग के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम बन चुके हैं | रोजाना देश भर से लगभग 5 नए कस्टमर्स जोड़ रहे हैं | 80 स्क्वायर फीट के ऑफिस से शुरू किया गया काम मैनेज करने के लिए हमने अभी 11000 स्क्वायर फीट का नया ऑफिस बनाया है |

ओशंस डीप प्रिंटर्स के वृन्द पटेल

इन्सेंस मीडिया : क्या आप इंडिया के बाहर के क्लाइंट्स के लिए भी काम कर रहे हैं ?

वृन्द पटेल : अभी सीधे तौर पर नहीं कर रहे हैं, पर हमें बताते हुए बड़ी ख़ुशी है कि हमारे द्वारा तैयार किये गए अगरबत्ती बॉक्सेस, देश की विभिन्न कंपनियों द्वारा विदेशों में भी भेजे जा रहे हैं | एक्सपोर्ट किये जाने वाले डब्बों के लिए पेपर क्वालिटी, मानक और प्रिंटिंग का विशेष ख्याल रखा जाता है|

इन्सेंस मीडिया : आपकी क्या विशेषताएं आपको औरों से अलग बनाती हैं ?

वृन्द पटेल : अगरबत्ती उद्योग में बॉक्स की डिजाइनिंग एक बहुत महत्वपूर्ण कारक है | हमने डिजाइनिंग पर विशेष ध्यान दिया है | क्लाइंट छोटा है या बड़ा, उनको उन्हीं की जरूरत के हिसाब से काम पूरा करके देते हैं | कोई भी अगरबत्ती निर्माता जो नई शुरुआत करना चाहता है वो 5000 बॉक्स भी हमसे प्रिंटिंग करवा सकता है और काम शुरू कर सकता है |

लोकल अहमदाबाद में हम किसी भी तरह के पैकेजिंग और फॉरवार्डिंग चार्जेज नहीं लेते हैं | नवीनतम मशीनों के साथ हम अगरबत्ती निर्माता को बेहतरीन प्रिंटिंग, सही समय पर डिलीवरी और किफायती रेट देने की कोशिश करते हैं | हम लोग अगरबत्ती बॉक्सेस के साथ-साथ, पाउच पैकिंग में भी काफी अच्छा काम कर रहे हैं | 

इन्सेंस मीडिया : इन्सेंस मीडिया के प्रत्येक एक्सपो में आप पहली स्टाल ही रखते हैं, इसके पीछे क्या कारण है ?

वृन्द पटेल : हमारी ब्रांडिंग मजबूत रखने के लिए हम हमेशा पहली स्टाल रखने की कोशिश करते हैं |

इन्सेंस मीडिया : भविष्य का क्या टारगेट निर्धारित किया है ?

वृन्द पटेल : हम काफी तेजी से अपना काम बढ़ाना चाहते हैं | बड़े उद्यमियों को सही समय पर, कम से कम रेट पर काम करके देने के लिए जो भी जरूरी कदम हैं, वो सुनिश्चित कर रहे हैं | अपने प्रिंटिंग सिस्टम  को जितना ज्यादा ऑटोमेट कर सकें, ये हमारी प्राथमिकता है |

इन्सेंस मीडिया : भविष्य में प्रिंटिंग में किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पद सकता है ?

वृन्द पटेल : प्रिंटिंग उद्योग में अपार सफलताएं हैं और यह लगातार बढ़ भी रहा है | हम समय-समय पर अपने स्टाफ को प्रिंटिंग में हो रहे बदलावों के बारे में शिक्षित करते रहते हैं | बढती प्रतिस्पर्धा एक कारण है जो भविष्य में एक मुश्किल हो सकती है लेकिन प्रतिस्पर्धा हर इंडस्ट्री में है | हमें भरोसा है कि हम हमारे कस्टमर्स के लिए भविष्य में अच्छा कर पायेंगे | रोजाना बदलती तकनीक से साथ हम ओशंस डीप को अपडेट कर रहे हैं |

इन्सेंस मीडिया : इन्सेंस मीडिया के प्रिंट मीडिया (पत्रिका) और एक्सपो के साथ कैसा अनूभव रहा है ?

श्रीपाल पटेल : इन्सेंस मीडिया का प्लेटफार्म हमारे लिए बहुत ख़ास है | सही कहें तो इन्सेंस मीडिया की वजह से हमें बहुत नए क्लाइंट्स मिले हैं | पिछले 3 वर्षों से हमारी ग्रोथ में इन्सेंस मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान है |

चेन्नई में इन्सेंस मीडिया के कार्यक्रम, इन्सेंस एरीना के दौरान श्रीपाल पटेल