/60 Year in Agarbatti industry of Samrat Sales Syndicate Ahmedabad

60 Year in Agarbatti industry of Samrat Sales Syndicate Ahmedabad

सम्राट सेल्स के पंकज शाह और सुधीर शाह के साथ इन्सेंस मीडिया के दीपक गोयल

22 JUNE 2018 | सम्राट सेल्स सिंडीकेट, अहमदाबाद के पंकज भाई शाह हाल ही में GAMDA (गुजरात की अगरबत्ती एसोसिएशन) के तीसरी बार मंत्री (सचिव) चुने गए हैं | इन्सेंस मीडिया से उनकी बातचीत में उन्होंने अपनी फर्म के बारे में कुछ ऐसा बताया..

सम्राट सेल्स सिंडीकेट की शुरुआत पंकज भाई के दादाजी ने 1960 में की थी और फिर उनके बाद कान्तिलाल जी (पंकज भाई के पिताजी) ने अपने पिता का हाथ बटाने के लिए फर्म को ज्वाइन किया | उस समय सम्राट सेल्स, अगरबत्ती लाइन में एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की तरह काम करती थी, और उनका एक प्रोडक्ट “साईं दरबार” गुजरात और विशेषकर कच्छ क्षेत्र में एक जाना पहचाना और मशहूर ब्रांड था |

बदलते समय के साथ, जब बैंगलोर की कंपनियों के प्रोडक्ट्स मशहूर होने लगे, तब सम्राट सेल्स ने भी डिस्ट्रीब्यूशन में कदम रखा |

1978 में दोनों भाइयों (पंकज भाई शाह और सुधीर शाह) ने अपनी पढाई पूरी करने के बाद फर्म को ज्वाइन किया | ज्वाइन करते ही दोनों भाइयों ने नेटवर्क बढ़ाते हुए, बैंगलोर, मैसूर, चेन्नई, चंडीगढ़, दिल्ली और मुंबई की कई कंपनियों का काम लिया और डिस्ट्रीब्यूशन शुरू किया | आज फर्म की चौथी पीढ़ी के सदस्य कर्म शाह ऑस्ट्रेलिया से अपनी पढाई पूरी करने के बाद, फर्म को ज्वाइन कर चुके हैं और सम्राट के पास कई मशहूर कम्पनियों का गुजरात का डिस्ट्रीब्यूशन है |

पंकज भाई, बिज़नेस के साथ साथ, कई संगठनों से जुड़े हुए हैं और  सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं |